Site icon TechnologyTipsIsraiL.Com

google adsense Account me bank account kab fill kar sakte hai?

हेलो दोस्तों आप लोग कैसे हैं मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे दोस्तों तो दोस्तों आज का आर्टिकल बहुत ही खास है इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि गूगल एडसेंस में आप अपना बैंक का डिटेल्स कैसे भर सकते हैं ठीक है या भरने का ऑप्शन कब दिखता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं
google adsense Account me bank account kab fill kar sakte hai?
google adsense Account me bank account kab fill kar sakte hai?

 

दोस्तों गूगल एडसेंस अकाउंट में आप अपना बैंक का डिटेल्स तब भर सकते हैं जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में $10 पूरा हो जाता है कहने का मतलब है दोस्तों के आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में मेन बैलेंस में जब $10 हो जाता है तब आपके गूगल एडसेंस में पेमेंट के ऑप्शन में जाना होता है और वहां पर आप देखिएगा पेमेंट ऐड करने का यानि बैंक के डिटेल्स को ऐड करने का बॉक्स इनेबल हो जाता है तब आप उस पर क्लिक करके आसानी के साथ अपना बैंक का सारा डिटेल्स भर सकते हैं और उसे सेव कर सकते हैं तो सब बहुत लोग हमसे यह पूछते हैं कि सर हमारे एडसेंस अकाउंट में $10 हो गया है लेकिन बैंक डिटेल्स फिल करने का ऑप्शन नहीं दिख रहा है जब मैं उनसे पूछता हूं तो वह बताते हैं कि उनका इस मंत्र का इनकम है यानी इस महीने का इनकम है जब आपके इस महीने का इनकम है तो आप गूगल एडसेंस में मेन बैलेंस में उनका जीरो रहता है जब आपके मेन बैलेंस में जीरो रहेगा तो आप किसी भी हाल में अपना बैंक का सारा डिटेल को फील नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपके बैंक डिटेल्स को भरने का जो ऑप्शन होता है वह डिसेबल ही रहता है तो आपको वेट करना है अगले महीने का और गूगल एडसेंस महीने पैसा अपडेट करती है तो हम बात करते हैं दोस्तों की कब की कमाई कब एड होती है यह सब चीज के बारे में हम लोग जान लेते हैं

YouTube से कमाया हुआ पैसा आपको हर महीने के 12 तारीख को गूगल एडसेंस में मेन बैलेंस में ऐड हो जाता है
वेबसाइट और Android ऐप की कमाई गूगल एडसेंस में ही दिखती है लेकिन इसमें कंडीशन होता है यह आपको मैन बैलेंस में नहीं दिखती है यह आपको इस्टीमेट Earning में दिखाई देती है इस्टीमेट एडमिन का मतलब है दोस्तों कि आपने जो इस महीने में कमाई की है उसी को कहते हैं एस्टिमेटेड Earning और यह Earning main Earning नहीं हुए वेबसाइट और Android ऐप की कमाई को गूगल एडसेंस अकाउंट में हर महीने के 1 से 3 तारीख के बीच में अपडेट कर देती है अगर आपके पास एक गूगल एडसेंस अकाउंट है तो आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के ऊपर भी प्रचार दिखा सकते हैं अपनी वेबसाइट के ऊपर भी प्रचार दिखा सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर भी प्रचार दिखा सकते हैं और जितनी भी कमाई होगी सारी की सारी गूगल एडसेंस में दिखेगी लेकिन जब यूट्यूब चैनल की कमाई की हम बात करें तो यह हर महीने के 12 तारीख को ही आपको गूगल एडसेंस अकाउंट में दिखेगी
गूगल एडसेंस अकाउंट में बैंक डिटेल्स भरने का ऑप्शन Enable होने का मतलब यह है कि आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में मेन बैलेंस कम से कम $10 होना चाहिए चाहे वह यूट्यूब की कमाई हो या वेबसाइट की कमाई हो या Android ऐप की कमाई हो उससे कोई लेना-देना नहीं है बस आपको यही देखना है कि आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में $10 हुआ है या नहीं हुआ है अगर $10 हो गया है तो आपको गूगल एडसेंस अकाउंट में जहां पर आपकी Earning सो होती है उसके ऊपर एक लाल कलर का बटन देखेगा जिसमें लिखा होगा एक्शन जब उसको आप क्लिक कीजिएगा तो आपको डायरेक्ट पेमेंट के ऑप्शन में लेकर चला जाएगा और वहां पर आप देख सकते हैं कि आपका बैंक का डिटेल्स भरने वाला कॉलम इनेबल कर दिया गया है आप उसको क्लिक करके अपना बैंक का सारा इंफॉर्मेशन जैसे आपका बैंक में क्या नाम है आपका बैंक का क्या नाम है आपका अकाउंट नंबर क्या है आपकी BANK का IFSC कोड क्या है आपके बैंक का स्विफ्ट कोड क्या है यह सब सारी जानकारी आपको वहां पर सही-सही भरनी होगी अगर आपने किसी तरह की भी गड़बड़ी की तो आपका पैसा आपके बैंक खाते में नहीं पहुंच पाएगा

तो दोस्तों हमने आपको बता दिया कि आप अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में कब अपना बैंक का सारा डिटेल्स को भर सकते हैं इसकी क्या पॉलिसी है सब सारी जानकारी मैंने आपको दे दी है अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो प्लीज मुझे कमेंट करके जरूर बताएं

 

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं आपने नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक अपना ख्याल रखें कुछ रही है और इसी तरह का जानकारी लेने के लिए हमारे ब्लाक पर हर दिन आए जय हिंद जय भारत
Exit mobile version