Home SEO SEO कैसे करे और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाये?

SEO कैसे करे और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाये?

20516
135
SEO कैसे करे या फिर अपने blog को SEO friendly कैसे बनाये. इस चीज़ को मैं रोज देख रहा हूँ की ये लोग इसी चीज़ के पीछे भाग रहे है.

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप सभी ko बताने वाला हु की SEO कैसे करे अपने ब्लॉग वेबसाइट का जिससे आप के ब्लॉग वेबसाइट पर traffic आसके मै इस पोस्ट के मधियम से आप ko लोगो ko अच्छी तरह से बताने की कोसिस करूँगा टेक आप लोग बेहतर तरीके से समझ पाए और अपने बलों वेबसाइट पर ट्राफिक ला सके अगर आप सीखना चाहते है तो हमारे साथ बने राहे तो चलिए सुरु करते है.

एक beginner जो नया नया नया blogging कर रहा है वो ये जरुर जानना चाहेगा के SEO कैसे करे या फिर अपने blog को SEO friendly कैसे बनाये. इस चीज़ को मैं रोज देख रहा हूँ की ये लोग इसी चीज़ के पीछे भाग रहे है.

एक चीज़ मैंने देखा की जब भी हमें कुछ चीज़ के विषय में कुछ जानना होता है या जानकारी चाहिए होती है तब हम Google का इस्तमाल करते हैं उसके विषय में जानने के लिए. वहीँ Search करने पर हमें लाखों की मात्रा में results दिखाई पड़ते हैं लेकिन उनमें से जो सबसे बेहतर होते हैं वो ही Search Engine के पहले स्थान पाते हैं. किया आप ने सोचा है की ये कैसे होता है.

अब सवाल उठता है की Google या कोई दूसरा search engine को कैसे पता चलता है की इस content में उचित जवाब है जिससे की इसे सबसे पहले में रखना चाहिए. बस यहीं पर ही SEO का concept आता है. यही SEO (Search Engine Optimization) ही है को की आपके site के pages को Google में rank करवाता है.

अब यदि ऐसी बात है तब यह SEO को कैसे करें ? इसका मतलब की SEO को कैसे किया जाता है जिससे की हम अपने blog के articles को Google के पहले page में rank करवा सकें.

यदि आपके मन में भी SEO क्या है और SEO कैसे करें से सम्बंधित कुछ भी सवाल हैं तब आज का यह लेख आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है. इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे और SEO के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करें. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

SEO क्या है

SEO का Full Form होता है Search Engine Optimization. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तमाल कर आप अपने blog का articles का rank search engine में improve करा सकते हैं.

Google अपने search results में उन links को display करता है जिन्हें की वो consider करता है अच्छे content वाले हैं और उनमें ज्यादा authority होती है बाकियों की तुलना में.

Authority का मतलब है की उस top page के link से कितने और pages जुड़े हुए हैं. जितनी ज्यादा pages उससे जुडी होंगी उतनी ज्यादा उस page की authority भी होगी.

SEO का मुख्य काम ही होता है किसी भी brand की visibility को बढ़ाये organic search results में. इससे आसानी से वो brand को एक अच्छा exposure प्राप्त होता है, साथ में उसके article SERPs में ऊपर rank होते हैं. जिससे ज्यादा visitors उनकेओर आते हैं जिससे ज्यादा conversions होने के chances बढ़ जाते हैं.

Search Engine ये कैसे पता करते हैं की किस page को rank किया जाये ?

Search engines का बस एक ही उद्देश्य होता है. उनका उद्देश्य होता है users को उनके सवाल के सबसे बेहतर जवाब दिया जाये.

जब भी आप उन्हें इस्तमाल करते हैं, उनकी algorithms वही pages का चुनाव करते हैं जो की आपके सवाल के ज्यादा relevant हो. और फिर वो उसे rank करते हैं, बाद में उन्हें top के pages में display किया जाता है.

Users के लिए सही information का चुनाव करने के लिए. search engines मुख्य रूप से दो चीज़ों को ज्यादा analyze करते हैं:

ये दो चीज़ें हैं,

पहला है Search Query और page की content के बीच क्या Relevancy है.

वहीँ दूसरा है Page की Authority कितनी है.

Relevancy के लिए search engine इन्हें access करता है दुसरे factors से जैसे की topics या keywords.

वहीँ Authority को measure किया जाता है website के popularity के हिसाब से. Google ये अनुमान करता है की जितना ज्यादा कोई page या resource होगा internet पर तब उसमें उतने ही ज्यादा अच्छे content भी होंगे readers के लिए.

वहीँ ये सभी चीज़ों को Analyze करने के लिए ये search engines complex equations का इस्तमाल करते हैं जिन्हें की Search Algorithms कहा जाता है.

Search engines हमेशा चाहते हैं की उनके algorithms को वो secret ही रखें. लेकिन समय के साथ साथ SEOs ने कुछ ऐसे ही ranking factors के विषय में जान लिया है जिससे की आप किसी page को search engine में rank करा सकें.

इन्ही tips को SEO strategy भी कहा जाता है. जिनका इस्तमाल कर आप अपने article को rank करा सकते हैं.

SEO कैसे करे

यदि आपको ये सीखना है की SEO कैसे करें तब इससे पहले आपको SEO के अलग अलग प्रकार के विषय में जानना होगा. कहीं तब जाकर आप इन्हें सही ढंग से करने में सक्षम बन सकते हैं.

SEO कितने प्रकार के हैं ?

वैसे SEO के बहुत से प्रकार हैं, लेकिन उनमें से भी मुख्य रूप से तीन प्रकार को ज्यादा महत्व दिया जाता है.

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Technical SEO

On-page optimization:

इस प्रकार के optimization में page के ऊपर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. ये optimization करना पूरी तरह से हमारे control में होता है. इसके अंतर्गत कुछ चीज़ें आती हैं जैसे की A) High-quality, keyword-rich content को तैयार करना. B) साथ ही HTML को Optimize करना, जिसके अंतर्गत title tags, meta descriptions, और subheads इत्यादि आते हैं.

Off-page optimization:

इस प्रकार का optimization page के बाहर ही किया जाता है. इसके अंतर्गत कुछ चीज़ें आती हैं जैसे की back-links, page ranks, bounce rates इत्यादि.

Technical SEO:

ये उन Factors को कहा जाता है जो की website के technical aspects पर असर डालती है. जैसे की page load speed, navigable sitemap, AMP, mobile screen dispaly इत्यादि. इन्हें ठीक तरीके से optimized करना बहुत ही आवश्यक होता है क्यूंकि ये आपके page rankings पर भी असर डालते हैं.

On Page SEO कैसे करे

On-page factors उन factors को कहा जाता है जो की आपके website के elements से जुड़े हुए होते हैं. On-page factors के अंतर्गत technical set-up – आपके code की quality – textual और visual content, साथ ही आपके site की user-friendliness भी शामिल हैं.

हमें ये समझना चाहिए की on-page techniques वो होते हैं जिन्हें की website में implement किया जाता है website की performance और visibility को बढ़ाने के लिए.

चलिए अब कुछ ऐसे ही on-page techniques के विषय में जानते हैं : –

1. Meta Title: ये आपकी website को describe करता है primary keywords की मदद से और ये 55–60 characters के बीच ही होने चाहिए, क्यूंकि इससे ज्यादा हुए तब ये Google Search में hide हो सकते हैं.

2. Meta Description: ये website को define करने में मदद करती है. Website के प्रत्येक page की एक unique meta descriptions होनी चाहिए. जो की sitelinks की मदद करता है उन्हें automatically SERPs में show करने के लिए.

3. Image Alt Tags: प्रत्येक website में images तो होते ही हैं लेकिन google इन्हें समझ नहीं पाता है इसलिए image के साथ हमें एक alternative text भी प्रदान करना चाहिए जिससे की search engine भी इन्हें आसानी से समझ सके.

4. Header Tags: ये बहुत ही जरुरी होते हैं, साथ में पुरे page को सही ढंग से categorize करने के लिए इनका बड़ा योगदान होता है. H1, H2 इत्यादि.

5. Sitemap: Sitemap का इस्तमाल website pages में crawl कराने के लिए होता है जिससे की google spider आसानी से आपके pages को crawl कर उन्हें index कर सकें. बहुत से अलग अलग sitemaps होते हैं जैसे की sitemap.xml, sitemap.html, ror.xml, news sitemap, videos sitemap, image sitemap, urllist.txt इत्यादि.

6. Robots.txt: ये बहुत ही जरुरी होता है आपके website को Google में index कराने के लिए. जिन websites में robot.txt होती है वो जल्द ही index हो जाते हैं.

7. Internal Linking: Interlinking बहुत ही जरुरी होतो है website में आसानी से navigate करने के लिए pages के बीच.

8. Anchor text: आपकी anchor text और url दोनों एक दुसरे के साथ match होने चाहिए, इससे rank करने में आसानी होती है.

9. Url Structure: आपके website की url structure ठीक होनी चाहिए, साथ में ये seo-friendly भी होनी चाहिए जिससे की इन्हें easily rank कराया जा सके. साथ में प्रत्येक url में एक targeted keyword होनी चाहिए, इसका मतलब की आपकी आपके url के साथ match करनी चाहिए.

10. Mobile-friendly: कोशिश करें अपने website को mobile-friendly बनाने के लिए क्यूंकि आजकल प्राय लोग mobile का इस्तमाल करते हैं internet इस्तमाल करने के लिए.

Off Page SEO कैसे करे

वहीँ दूसरी ओर आती है off-page factors, जैसे की दुसरे websites से links, social media की attention और दुसरे marketing activities जो की आपके website से अलग हो. इसमें आप quality backlinks के उपाय ज्यादा देना होता है, जिससे की आप अपने website के authority को बढ़ा सकें.

SEO कैसे करे और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाये

एक बात आपको यहाँ समझना होगा की off-page का मतलब केवल link building नहीं होता है बल्कि इसके साथ ये fresh content पर भी जोर देता है, जितना ज्यादा और बढिया content आप अपने viewers को प्रदान करेंगे उतनी ही ज्यादा आपके website को Google भी पसंद करेंगा..

Content:
यदि आपके website में ज्यादा fresh content होंगे तब ये Google को ज्यादा allow करगे हमेशा आपके website को crawl करने के लिए fresh content के लिए. साथ में आपके content meaningful भी होने चाहिए जिससे की ये आपके target audience को सही value प्रदान कर सकें.

Keywords:
सही keywords का चयन बहुत ही जरुरी होता है SERPs में rank करने के लिए. इसके आपको इन keywords को content के साथ optimize करना चाहिए जिससे की keyword stuffing का खतरा न हो और आपके articles सभी rank हो जाएँ.

Long-tail:
जब बात keywords की आती है तब हम long tail keywords को कैसे भूल सकते हैं. चूँकि short keyword में rank करा पाना इतना आसान नहीं होता है इसलिए इसके जगह में आप long tail keywords का इस्तमाल कर सकते हैं, जिससे इन्हें rank कराने में आसानी हो.

LSI:
LSI keywords वो होते हैं जो की main keywords से बहुत ही ज्यादा similar होते हैं. इस्लिएय अगर आप इन LSI keywords का इस्तमाल करेंगे तब viewers आसानी से आपके content तक पहुँच सकते हैं जब वो कोई particular keyword को search कर रहे हों तब.

Brokenlinks:
इन links को यथा संभव निकाल फेकना चाहिए. अन्यथा ये एक ख़राब impression प्रदान करता है.

Guest Blogging:
यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है do-follow backlinks बनाने का. इससे दोनों ही ब्लोग्गेर्स को फयेदा प्राप्त होता है.

Infographics:
इससे आप अपने viewers को अपने content visually show कर सकते हैं जिससे उन्हें ज्यादा समझ में आता है. साथ में वो इन्हें share भी कर सकते हैं.

Conclusion

तो मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख SEO कैसे करे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को SEO के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post SEO कैसे करे हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

135 COMMENTS

  1. वह सर गजब आपका ब्लॉग मैं पिछले 2 सालों से पढ़ती हू और सर यकीन मानिए मेरी वेबसाइट पे दिन का पचास हज़ार से ज्यादा का ट्रैफिक रहता है मैं भी ब्लॉगिंग टिप्स देती हु अगर आप पढ़ना चाते है तो Read More Blogging Tips पे क्लिक कर पढ़ सकते है | मुझे खुशी होगी Read More Blogging Tips – Click Here

  2. Thanks bhai me bangladesh se hon
    Aur me apka videos youtube par dekta hoon
    “Mere site par visitor nehi araha hain, aur mene apko email be kia tha apne koi responce nehi dia”

  3. Bhai maine aapse bahut kuch sikha hai, thank you maine apni website aapki video dekhkr hi bana paya hu iske liye aapko thank u bhai…

  4. I have a problem. Please help me, sir.

    How to fix google webmaster tools problem.

    1. Submitted URL marked ‘noindex’
    2. Submitted URL not found (404)

  5. good sir aaj bahut ahha laga aap ki site open hone lagi nice

    bahut din se paresan tha kyu ki aap site kisi dusre domain par ja rahi thi ab aesa nhi good

  6. Good 👌👌👌👌👌

  7. Awesome Article hai Buht He umda article share kya hai infirmative article hai

  8. Bahut hi umda jaankari sir waqai kamaal ki information dete hain aap bahut hi kaam aati hai thanks me bhi apka regular reader hun.

  9. Thank you so much, sir, Ji aapne seo ke baare mein itni helpful knowledge di hai.
    aap. Again thank you so much.

  10. SEO ke bare me badhiya jankarri diya gaya hai.
    Naye blogger ko isse bahut fayada hoga.
    Dhanyawad

  11. I have read many types of posts in Hindi.
    Complete information was found in your post.

  12. Ye website apne kisse bani hai wordpress ya blogger please give me rply

  13. Md Abdus Satter Khan

    nice Article bro. thank you very much

  14. Hi israil bhai,
    You are Inspiration For me. Thanks for sharing this Fantastic Article.

  15. आपकी Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge

  16. हेल्लो sir आपने बोहोत ही अच्छा लिखा है ।में आपने ब्लॉग के लिए ये जरूर अप्लाई करूंगा।इसी तरह आप knowledgeful पोस्ट लिखते रहिए।

  17. thehealthtipshindi_स्वास्थ्य शरीर पाने के मूल मंत्र ओन्लीमाईहेल्थ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स जबरदस्त …

  18. Thank You! For sharing such a great article, It’s been a amazing article.It’s provide lot’s of information, I really enjoyed to read this,i hope, i will get these kinds of information on a regular basis from your side.

  19. Hi sir app ka post bahut helpful raha aur aap ka YouTube video dekar Maine apna ayk blog banaya hai

  20. Very informative Article.Thanks for sharing this.

  21. awsome post-Israil Bhai this post was nice that why we visite your blog post every day

  22. Israil Bhai, thank you for all your article through which I have learnt many things.

  23. इजराइल भाई, क्या एडसेंस के साथ दूसरा ad network use kar skte hai

  24. Nice Article Sir, आपने SEO के बारे में बहुत कुछ बताया है।

  25. Hii Sir
    Very informative blog. I am one of your youtube subscriber and and today I read your blog , very good information Sir

  26. सर जो जानकारी हमें चाहिए वह सारी आपने एक आर्टिकल में मेरी बहुत बड़ी मदद कर दी

  27. Amazing Blog post Sir please check Christmas tree drawing

  28. Hi sir मै जानना चाहता की क्या वेबसाइट की speed slow hone se वेबसाइट के search ranking में कोई फर्क पड़ता है |

  29. १.इसराइल भाई ,क्या में दूसरे के यूट्यूब वीडियोस अपने ब्लॉग में Embed करा सकता हूँ क्या ?
    २. अगर embed कर सकता हूँ तो कॉपी राइट तो नहीं आएगा न |

  30. इसराइल भाई आपके वेबसाइट का टाइम जोन (Time Zone ) मझे सही नहीं लग रहा है | गलत टाइम दिखा रहा है |

  31. You have told about it very well. I hope you will keep writing articles on such a great subject.. Thanks

  32. Hi Israil Vai..mera naam palash hain sur main assam se hu eha osse se network vi nehi milta hain jio ki isilye main rat k 3 bje comment kora rahu hu kiu ki sob log do jate hain our network ka speed thora attccaa ho jata hain…main mera blog ki post ( https://www.assameselife.in) vi rat ko likh ta hu..apse bhut kush sikha hi main ne… thanks vai….

  33. Sar apki video dekhar me apki website par aaya hu bhut achi jankari di hai apne thanks for sharing this article

  34. आपका आर्टीकल ओर वीडियो दोनों बहुत सहायक होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here